![बंगाल चुनाव: माकपा और कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे, घोषणा जल्द संभव](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/03ec54ecba6805ca614070b40ca6ad15.jpg)
बंगाल चुनाव: माकपा और कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे, घोषणा जल्द संभव
कांग्रेस और माकपा को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए अभी गठबंधन की औपचारिक घोषणा करनी बाकी है, लेकिन दोनों दलों का राज्यस्तरीय नेतृत्व स्थानीय स्तर के कार्यक्रमों और विरोध प्रदर्शनों में मिलकर शिरकत करते हुए गठबंधन के मूड में प्रवेश कर चुका नजर आ रहा है।