अमेरिकी राष्ट्रपति की दौड़ से हटे बॉबी जिंदल
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए कोशिश करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी एवं लुइसियाना के गवर्नर बाॅबी जिंदल व्हाइट हाउस की दौड़ से पीछे हट गए हैं। एक अभियान में रिपब्लिकनों के बीच बहुत ज्यादा समर्थन नहीं मिलने के बाद उन्होंने कहा कि यह मेरा समय नहीं है। जिंदल 2016 में होने वाले राष्टपति पद के चुनाव की दौड़ से बाहर होने वाले तीसरे रिपब्लिकन हैं। इससे पहले टेक्सास के गवर्नर रिक पेरी और विस्कोंसिन के गवर्नर स्काॅट वाकर अपनी दावेदारी वापस ले चुके हैं।