वेमुला आत्महत्याः जांच आयोग ने लगाई बीजेपी के झूठे दावों पर मुहर- पुनिया
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया ने देश की सियासत में गुबार पैदा करने वाले रोहित वेमुला आत्महत्या मामले की न्यायिक आयोग की जांच में इस शोध छात्र के दलित न होने के कथित दावे को गलत बताते हुए कहा है और यह केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के झूठे दावों पर मुहर लगवाने का हथकंडा मात्र है।