समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में उम्मीदवारों की जो नई सूची जारी की है उसमें परिवारवाद और बाहुबलियों का बोलबाला है। शनिवार को पार्टी ने 23 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ के निवासियों के लिए मेट्रों की सौगात दी। गुरुवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। वहीं सांसद डिंपल यादव ने मेट्रो के पायलट प्राची और प्रतिभा को चाभी सौंपकर इसको ट्रैक पर दौड़ाने की मंजूरी दी।
समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने सोमवार को मुलायम सिंह यादव से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि विमुद्रीकरण के खिलाफ हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की प्रतिक्रया से मैं खुुश नहीं था। इसी संबंध में मैं सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिला।
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज पार्टी में गुटबाजी और चुगलखोरी के खिलाफ आगाह करते हुए युवाओं का आह्वान किया कि आने वाले वक्त में वे ही पार्टी को आगे बढ़ाएंगे, लिहाजा वे अनुशासन में रहें और समाजवादी साहित्य पढ़कर खुद को भविष्य के लिए तैयार करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि वे चुगलखोरी से बचें और पार्टी की मजबूती के लिए काम करें।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए आज नई दिल्ली में नोटबंदी के खिलाफ जनसभा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला तेज करते हुए आरोप लगाया कि देश उनके हाथों में सुरक्षित नहीं है। ममता को नोटबंदी के खिलाफ अपने अबियान में जदयू, सपा, राकांपा और आप जैसी पार्टियों कता भी समर्थन मिला।
समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी के मुद्दे को लेकर घमंड में चूर होकर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र में ऐसा रवैया नहीं चलता।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की स्वप्निल परियोजना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज लोकार्पण किया। लगभग 302 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे जरूरत पड़ने पर वायुसेना के विमानों की उड़ान एवं लैंडिंग के लिए हवाई पट्टी के तौर पर काम करेगा। छह लेन के इस एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन अवसर पर भारतीय वायुसेना के सुखोई समेत अन्य अत्याधुनिक विमानों ने इस सड़क से उड़ान भरी।
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पिछले महीने पार्टी से निकाले गए वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव का निष्कासन गुरुवार रद्द कर दिया। सपा प्रमुख ने एक बयान में कहा प्रोफेसर रामगोपाल यादव का समाजवादी पार्टी से किया गया निष्कासन तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।
राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव से पहले अपने कार्यकर्ताओं के खाते में नकदी डालकर अपने काले धन को सफेद बनाने का प्रयास कर सकती हैं। राजनीतिक विश्लेषक प्रधानमंत्री की पहल को मात्र लोकप्रियता हासिल करने के लिए उठाया गया कदम करार दे रहे हैं। विश्लेषकों का कहना है कि इससे राजनीतिक दलों द्वारा काले धन के इस्तेमाल पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए आज कहा कि जिस जगह दिन दहाड़े अपराध होते हों और कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई हो, वहां कोई निवेश करने नहीं आएगा।