माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के कौमी एकता दल (कौएद) के समाजवादी पार्टी (सपा) में विलय को लेकर मतभेद उभरने के बीच वरिष्ठ काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उन्होंने पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव की इजाजत से ही कौएद का सपा में विलय कराया था और इस मुद्दे पर पार्टी में सबकुछ ठीक चल रहा है।
उत्तर प्रदेश में हर दल की तरफ से विधानसभा चुनाव को साधने की तैयारी बड़े जोर शोर से की जा रही है। सत्ताधारी समाजवादी पार्टी भी दोबारा सत्ता में वापसी का कोई मौका हाथ से छोड़ना नहीं चाहती। अब उसने पूर्वांचल इलाके के माफिया सरगना मुख्तार अंसारी को अपने साथ शामिल कर लिया है।
उत्तर प्रदेश की राजनीति को गरमा देने वाले क़स्बे क़ैराना में कुछ सांसदो के साथ दौरा कर लौटे जेडीयू के राज्यसभा सदस्य केसी त्यागी दावा करते हैं कि क़ैराना से पलायन के दावे सरासर बकवास हैं । बक़ौल उनके, विधानसभा चुनावों की आहट से भाजपा बेचैन है और इसीलिए हवाई मुद्दे गढ़ रही है । पेश है केसी त्यागी से रवि अरोड़ा की इसी मुद्दे पर हुई खास बातचीत के कुछ अंश -
मेरठ जिले की सरधना विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक ठाकुर संगीत सोम द्वारा आज निकाली जा रही निर्भय यात्रा को प्रशासन ने सरधना कस्बे की सीमा पर रोक दिया।
उत्तर प्रदेश के क़ैराना क़स्बे से हिंदुओं के पलायन का मुद्दा राज्य की राजनीति को गर्माए हुए है। एक ओर पाँच सदस्यीय वरिष्ठ विपक्षी नेताओं के एक दल ने क़स्बे का दौरा कर इसे भाजपा का राजनीतिक प्रपंच क़रार दे दिया है वहीं इस मुद्दे को भुनाने को भाजपा विधायक संगीत सोम ने शुक्रवार को बक़ायदा निर्भय यात्रा ही शुरू कर दी।
कैराना में हिंदुओ के कथित पलायन के ख़िलाफ़ निर्भय यात्रा निकालने का प्रयास करने वाले भाजपा विधायक संगीत सोम का दावा है कि उन्होंने प्रशासन को पंद्रह दिन का अल्टीमेटम दिया है और इस बीच क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था की यदि हालत नहीं सुधरी तो वह पुनः यात्रा निकालेंगे । पेश हैं इसी मुद्दे पर भाजपा के फ़ायर ब्रांड विधायक संगीत सोम से रवि अरोड़ा की ख़ास बातचीतः
भाजपा सांसद हुकुम सिंह अब अपने ही बयान से पलट गए हैं। हुकुम सिंह का कहना है कि कैराना में जो लोग पलायन कर रहे हैं वह हिंदू और मुस्लिम दोनों हैं। पहले सिंह ने कहा था कि मुस्लिमों के डर से कैराना से हिंदू पलायन कर रहे हैं और इसकी सूची भी उन्होने जारी की थी।
बिहार के चर्चित टॉपर घोटाले में मुख्य आरोपी बच्चा राय से निकटता के आरोपों का सामना कर रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सोमवार को विरोधियों पर पलटवार किया। राजद प्रमुख और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से बच्चा राय की निकटता का आरोप लगाया।
समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा तथा विधान परिषद के चुनाव में पार्टी के निर्देशों का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया है। इससे पहले भी सपा ने सीतापुर के विधायक रामपाल को पहले निलंबित किया था और बाद में पार्टी से निष्कासित कर दिया था।