उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता को बसपा से सावधान रहने की नसीहत देते हुए आज कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती कभी भी भाजपा के साथ समझौता कर सकती हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली बहस की चुनौती दी है। अखिलेश यादव ने कि समाजवादी पार्टी का काम बोलता है और मोदी जी सिर्फ मन की बात करते हैं।
मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए चलाई जा रही नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा से प्रेरणा लेते हुए देश के उत्तर पूर्वी राज्य असम में भी 31 मार्च से पांच दिवसीय नमामि ब्रह्मपुत्र अभियान चलाया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने आज अखिलेश सरकार की समाजवादी पेंशन योजना को चुनौती देने वाली अपील पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया है। कोर्ट की ओर से मिली हरी झंडी से अखिलेश सरकार ने राहत महसूस की है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहले और दूसरे चरण में समाजवादी पार्टी के सबसे आगे होने का दावा करते हुए कहा कि साइकिल का मुकाबला किसी पार्टी से नहीं है। समाजवादी सरकार पर लोगों का भरोसा है। बिना भेदभाव के सपा सरकार ने काम किया हैं।
देश के सबसे बड़े सियासी परिवार में नए सदस्यों की राजनीतिक पारी बढ़ाने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव ने पूरा दम लगा दिया है। अखिलेश और डिंपल प्रदेश की अन्य सीटों पर जीत के लिए तो मतदाताओं से अपील कर ही रहे हैं लेकिन सबसे खास सीट लखनऊ कैंट और लखनऊ की ही सरोजनी नगर सीट पर कुछ ज्यादा ही निगाह जमाए हुए हैं।
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए किये गये गठबंधन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने के लिए एेसी 10सीटों पर जहां दोनों के उम्मीदवार मैदान आ गये थे, वहां अपने पांच -पांच उम्मीदवारों को हटा लेने का एेलान किया है।
उत्तर प्रदेश में मतदाताओं को लुभाने के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने दस सूत्रीय साझा संकल्प पत्र जारी किया है। लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने साझा संवाददाता सम्मेलन करके यह घोषणा पत्र जारी किया है।
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने एक साथ मंच साझा कर अखिलेश यादव के लिए वोट मांगा। बुधवार को आगरा में चुनावी सभा के दौरान डिंपड यादव ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव आपके प्रिय भइया (अखिलेश यादव) का चुनाव है। इनका चेहरा ध्यान में रखकर साइकिल पर वोट दीजिएगा। पिछले पांच वर्षों में प्रदेश की तरक्की और खुशहाली के लिए विकास के बहुत काम किए गए है। सभा में राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि राज्य की प्रगति के लिए अखिलेश यादव को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहिए।