पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने आज मीडिया दिग्गज सुभाष चंद्रा के राज्यसभा में निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया। चंद्रा ने पिछले साल हरियाणा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा चुनाव जीता था। भारतीय जनता पार्टी ने उनका समर्थन किया था।
अभिनेता अरशद वारसी ने कहा कि वह अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म जॉली एलएलबी 2 का प्रचार कर रहे हैं जो 2012 में आई उनकी फिल्म का ही सिक्वल है। जब निर्देशक सुभाष कपूर ने रूस्तम के अभिनेता अक्षय के साथ जॉली एलएलबी 2 बनाने की घोषणा की थी तब अरशद ने कहा था कि उनकी जगह फिल्मों के एक बड़े सितारे ने ले ली है क्योंकि स्टुडियो ऐसा चाहता था। अब जब फिल्म रिलीज होने वाली है तब अरशद से फिर पूछा गया कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा है कि उनकी हिट फिल्म नए नायक के साथ आगे बढ़ रही है।
महाराष्ट्र के प्रमुख वरिष्ठ भाजपा नेता व राज्य के सहकारिता मंत्री, सुभाष देशमुख की कार से 92 लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं। यह रकम सोलापुर के लोक मंगल ग्रुप के निजी वाहन में पाए गए। देशमुख इस ग्रुप के प्रमुख हैं। उस्मानाबाद के कलेक्टर प्रशांत नारनावरे की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई कि वाहनों के नियमित जांच के दौरान यह बात सामने आई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने पर चर्चा की वकालत करने के बीच कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इससे हर साल चुनाव पर होने वाले खर्च को कम करने और सरकारी फैसलों के आचार संहिता से प्रभावित होने से बचा जा सकेगा जबकि कुछ का कहना है कि इसमें संघीय लोकतंत्र बनाए रखना और दलीय लोकतंत्र की खामियां एक बड़ी चुनौती है।
आरएसएस के विद्रोही नेता सुभाष वेलिंगकर की तुलना भगवान कृष्ण से करते हुए शिवसेना ने आज दावा किया कि अगले साल गोवा विधानसभा चुनाव में जीत के लिए वेलिंगकर गैर भाजपा और गैर कांग्रेसी दलों का मार्गदर्शन करेंगे।
आरएसएस के बागी एवं क्षेत्रीय भाषा के पैरोकार सुभाष वेलिंगकर ने गोवा विधानसभा चुनाव से पहले आज नया राजनीतिक दल गोवा सुरक्षा मंच (जीएसएम) बनाने की घोषणा की। हालांकि उनका नाम आज जारी पदाधिकारियों की पहली सूची में नहीं था।
चुनाव आयोग ने राज्य सभा चुनाव में स्याही विवाद के मामले में हरियाणा विधानसभा सचिव को अभ्यारोपित करते हुए तथ्यों को छिपाने और लापरवाही बरतने को लेकर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की सिफारिश की।