कर्दशियां बहनों के साथ ये गुल खिला रहे हैं सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत पर पेरू के सेलेब्रिटी फोटोग्राफर मारियो टेस्टिनो की नजर पड़ गई है। तभी तो हाल के ‘हॉट टॉवेल’ शूट से निकल कर वह फैशन मैग्जीन के लिए किम कदर्शियां की बहन सुपर मॉडल कैंडल जेनर के साथ दिखाई दे रहे हैं।