![सिब्बल बोले, सैनिक हो रहे शहीद और संघ पाक उच्चायुक्त को दे रहा इफ्तार पार्टी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3745cf8e03cc13d975d93328f31a5726.jpg)
सिब्बल बोले, सैनिक हो रहे शहीद और संघ पाक उच्चायुक्त को दे रहा इफ्तार पार्टी
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर भाजपा और आरएसएस को आड़े हाथ लिया है। वरिष्ठ कांंग्रेसी नेता ने कहा कि देश की सीमा पर एक तरफ हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं और आरएसएस पाकिस्तानी उच्चायुक्त को बुलाकर उन्हें इफ्तार की दावत दे रहा है।