![बिसाहड़ा छोड़ एयरफोर्स कॉलोनी गया अखलाक का परिवार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d3e806689ffe323d2f3ac3790f634c7b.jpg)
बिसाहड़ा छोड़ एयरफोर्स कॉलोनी गया अखलाक का परिवार
नेताओं की आवाजाही और इलाके में व्याप्त तनाव के बीच दादरी के बिसाहड़ा में गोमांस की अफवाह पर मारे गए अखलाक के परिवार ने अपना गांव छोड़ दिया है। परिवार अब दिल्ली में एयरफोर्स की एक रिहायशी कॉलोनी में रहेगा।