प्रणव ने मुझे अंगुली पकड़कर चलना सिखायाः मोदी
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के कार्यकाल के चार वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रणव की तारीफों के पुल बांध दिए। 25 जुलाई को प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति के रूप में चार वर्ष पूरे कर लिए। इस मौके पर राष्ट्रपति भवन संग्रहालय के दूसरे चरण का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा, ‘दो साल पहले मेरे प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद प्रणव ने अंगुली पकड़ कर विभिन्न विषयों पर मुझे रास्ता दिखाया।’