![सोने पर सुहागा, गोल्ड स्कीम का ब्याज होगा करमुक्त](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9d0877df62e03941ee40bc1c76fca177.jpg)
सोने पर सुहागा, गोल्ड स्कीम का ब्याज होगा करमुक्त
घर व संस्थाओं में जमा सोने को देश के काम में लगाने के लिए लाई जा रही योजना के तहत सोने पर कमाई को करमुक्त किया जा सकता है। इस बारे में वित्त मंत्रालय ने 2 जून तक जनता की राय मांगी है।