![दलित छात्र आत्महत्या मामला: आंदोलन और गहराया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/846efaa77cc66e9ec6580827236283e8.jpg)
दलित छात्र आत्महत्या मामला: आंदोलन और गहराया
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (एचसीयू) में आज उस वक्त आंदोलन और गहरा गया जब दूसरे विश्वविद्यालयों के छात्र और अन्य सामाजिक संगठन दलित शोद्धार्थी रोहित वेमुला की आत्महत्या पर आंदोलन चला रहे छात्रों के समर्थन में आगे आए।