हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को आज एम्स में स्थानांतरित किया गया। दो दिन पहले आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराए गए चौटाला को एक जांच के बाद एम्स में भर्ती कराया गया। चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी ठहराए जाने के बाद तिहाड़ जेल में दस साल की सजा काट रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि सेंट्रल जेल डिस्पेंसरी से उन्हें आरएमएल अस्पताल रेफर किया गया था।
बीसीसीआई को करारा झटका देते हुए बंबई हाईकोर्ट ने आज एक अहम आदेश देते हुए 30 अप्रैल के बाद महाराष्ट्र में होने वाले आईपीएल मैचों को राज्य से बाहर स्थानांतरित करने को कहा है। महाराष्ट्र में 30 अप्रैल के बाद आईपीएल के 13 मैच होने हैं जो अब अदालत के निर्देश के बाद कहीं अन्यत्र स्थानांतरित किए जाएंगे।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने एनआईटी श्रीनगर के बाहर के छात्रों की संस्थान को कश्मीर से बाहर स्थानांतरित करने की मांग खारिज कर दी है लेकिन उन्हें उनके वास्तविक मुद्दों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।