![दिल्ली पुस्तक मेले में किताबें नहीं स्टेशनरी लुभा रही](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b79a7292a5a19dba6a4dae1dad01ab6b.jpg)
दिल्ली पुस्तक मेले में किताबें नहीं स्टेशनरी लुभा रही
दिल्ली पुस्तक मेले में इस बार किताबों के साथ तरह-तरह की स्टेशनरी भी लोगों को आकर्षित कर रही है। पुस्तक प्रेमी अपनी मनपंसद किताबें खरीदने के साथ-साथ नए तरह की स्टेशनरी को भी खोज कर ले जा रहे हैं।