भारतीय टीम से बाहर चल रहे आलराउंडर युवराज सिंह ने क्रिकेट प्रशंसकों से अपील की है कि वे टेस्ट कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री महिला मित्र अनुष्का शर्मा की निजी जिंदगी का सम्मान करें।
विश्व कप में औसत प्रदर्शन के बावजूद विराट कोहली आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं जबकि शिखर धवन एक पायदान चढ़ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली और धवन के अलावा भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शीर्ष दस में शामिल है जो आठवें स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के हाथों बुरी तरह हार का मुंह देखने के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर विराट कोहली की दोस्त अनुष्का शर्मा को लेकर चुटकुलों की बाढ़ आ गई, वहीं भारतीय टीम से गुस्साए लोगों ने अलग-अलग तरह से अपना गुस्सा जाहिर किया-
विराट कोहली के एक पत्रकार को अपशब्द कहने की घटना पर पूर्व भारतीय क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण ने गुरुवार इस स्टार बल्लेबाज से संबंधित मीडियाकर्मी के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से मामला निपटाने की अपील की।
चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत और आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारत विश्व कप क्रिकेट के ग्रुप बी में रविवार को मेलबर्न में मजबूत दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने के लिये पूरी तरह तैयार है। लेकिन शनिवार को हो रही बारिश को देखते हुए आशंका बढ़ गई है कि दोनों प्रबल दावेदार टीमों के बीच मैच का रोमांच कहीं बारिश में न धुल जाए।