![भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 2-3 से हारी, खिताब की दौड़ से बाहर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/226d23982ccad8b3cd12e3932f1248c9.jpg)
भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 2-3 से हारी, खिताब की दौड़ से बाहर
भारतीय पुरूष हाकी टीम आज चार देशों के आमंत्राण टूर्नामेंट के चुनौतीपूर्ण मुकाबले में न्यूजीलैंड से 2-3 से हारकर खिताब की दौड़ से बाहर हो गयी। इस हार का मतलब है कि भारत अब कल तीसरे-चौथे स्थान के क्वालीफिकेशन मैच में मलेशिया से भिड़ेगा।