![कांग्रेस ने कहा- पहले नोटों की मार अब GST का वार, छोटे व्यापारियों में हाहाकार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c38db67c0f9f0bd801f99cac0e4ad2bf.jpg)
कांग्रेस ने कहा- पहले नोटों की मार अब GST का वार, छोटे व्यापारियों में हाहाकार
जीएसटी के मेगा लांच इवेंट का बहिष्कार करने वाली प्रमुख्ा विपक्ष्ाी पार्टी कांग्रेस ने एक बार फिर ‘एक राष्ट्र, एक कर’ प्रणाली के लागू होने पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि नोटबंदी के बाद अब जीएसटी के वार से व्यापारियों में हाहाकार मचेगा।