![आईएस की यौन दासता से मुक्त हुई युवती को संयुक्त राष्ट्र ने सद्भावना दूत बनाया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/dbf1e3ebeb9fd320b7f551c26ee8e883.jpg)
आईएस की यौन दासता से मुक्त हुई युवती को संयुक्त राष्ट्र ने सद्भावना दूत बनाया
इस्लामिक स्टेट के आतंकियों की कैद में बलात्कार और प्रताड़नाएं झेलने के बाद बच निकलने में सफल रही एक युवती को संयुक्त राष्ट्र ने सद्भावना दूत नामित किया है। इराकी युवती नादिया मुराद को मानव तस्करी के जाल से बचे लोगों के सम्मान में सद्भावना दूत बनाया गया।