उत्तरी अर्जेंटीना में एक बस के पुल से गिर जाने से कम से कम 43 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिसकर्मियों से भरी यह बस रास्ते में पड़ने वाली एक सूखी नदी पर स्थित पुल से नीचे नदी में जा गिरी। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद बस का टायर फट जाने की वजह से यह हादसा पेश आया।
पूर्वी नेपाल में एक ईंट भट्टे में विस्फोट के बाद 105 फुट ऊंची चिमनी गिर जाने के कारण छह भारतीय मजदूरों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई। घटना में मरने वाले छह भारतीयों में चार नाबालिग हैं।
वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड ने नागर विमानन नियामक (डीजीसीए) को कटरा से सांझी छत के बीच हेलीकॉप्टर सेवा की सुरक्षा जांच करने को कहा है। गत सोमवार को यहां एक हेलीकॉप्टर हादसे में महिला पायलट समेत छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी।
श्रद्धालुओं को वैष्णों देवी की लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के कटरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में हेलीकाप्टर में सवार सभी 7 लोगों के मारे जाने की खबर है।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में आज तड़के ग्रेनाइट से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक फाटक तोड़ते हुए बेंगलूरू-नांदेड़ एक्सप्रेस से टकरा गया। इस हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कर्नाटक के एक कांग्रेस विधायक समेत पांच लोगों की मौत हो गई।