दिल्ली एमसीडी की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। मौजपुर में आम आदमी पार्टी की रेशमा जीतीं है तो पीपलथला में कांग्रेस के मुकेश गोयल ने विजय हासिल की है।
लॉस एंजिलिस में आयोजित ऑस्कर समारोह में बेहद मजबूत दावेदार मानी जा रही फिल्म ‘ला ला लैंड’ को पछाड़कर ‘मूनलाइट’ ने बेस्ट पिक्चर का पुरस्कार जीत लिया। इससे पहले पुरस्कार की घोषणा में हैरान कर देने वाली गड़बड़ी सामने आई थी।
लॉस एंजिलिस में भारतीय समय के अनुसार आज सुबह पांच बजे से 89वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह की शुरुआत हुई। इस बार अवॉर्ड शो में भारतीयों की नजरें भारतीय मूल के देव पटेल पर टिकी हुई थी, लेकिन इस कड़ी में अली ने देव को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी। देव को 'लायन' फिल्मन में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के नामित किया गया था। इसके साथ ही अली इसे पाने वाले पहले मुस्लिम एक्टर हो गए हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता जगदीश गगनेजा की लुधियाना के अस्पताल में मौत हो गई है। पंजाब सह संघचालक रिटायर्ड ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा को 6 अगस्त की रात जालंधर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने गोली मार दी थी। उनका इलाज लुधियाना के दयानंद मेडिकल कालेज में किया जा रहा था। गगनेता की मौत किडनी संक्रमण की वजह से हुई।
आरएसएस से जुड़े वकीलों के संगठन अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद (एबीएपी) के अधिकांश वकीलों ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या मामले में नाथू राम गोडसे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बयान देकर एक तरह से इस पूरे विवाद में बाजी मार ली है। संघ कांग्रेस उपाध्यक्ष की रणनीति के आगे फीका रहा। इस बयान ने उन्हें हीरो बना दिया। वकीलों की राय है कि हत्या प्रकरण में संघ ने पहले जो लड़ाई जीती थी, वह अब उसके हाथ से निकल गई।
महाराष्ट्र में भाजपा के एक विधायक ने अपनी पत्नी को भगवा रंग की लैंबोर्गिनी कार तोहफे में दी। और पत्नी ने आलीशान वाहन की सवारी के दौरान ऑटो वाले को टक्कर मार दी।
कश्मीर घाटी में हिंसा और झड़पों का दौर बीते 48 दिनों से जारी है। आतंकी बुरहान वानी के मसले के बाद हालात सामान्य नहीं हुए हैं। लिहाजा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस ओर अब अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। घाटी में एक ओर जहां बीएसएफ की तैनाती कर दी गई है, वहीं अमन और शांति की बहाली के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर में हैं।