![उत्तराखंड हाईकोर्ट का आदेश, 48 घंटे में सील करें 6 विधानसभा सीटों की ईवीएम](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1cf43267d176d488debc5615b082b56c.jpg)
उत्तराखंड हाईकोर्ट का आदेश, 48 घंटे में सील करें 6 विधानसभा सीटों की ईवीएम
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आज एक अहम फैसला सुनाते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत की विधानसभा सीट समेत 6 विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम सील करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने इससे पहले विकासनगर विधानसभा के सभी ईवीएम सील करने का आदेश दिया गया था।