![दिल्ली विवादः अधिसूचना पर रोक से उच्च न्यायालय का इनकार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/993c6574c516922e1997e6b34faa0876.jpg)
दिल्ली विवादः अधिसूचना पर रोक से उच्च न्यायालय का इनकार
दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार की ओर से जारी उन दो अधिसूचनाओं पर रोक लगाने से बुधवार को इनकार कर दिया जिसमें केंद्र सरकार के अधिकारियों पर कार्रवाई करने के प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारों को छीन लिया था।