![बांग्लादेश में ईद की नमाज भी आतंक के आगोश में, चार की मौत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/34257cee84814ff71487a6244ef42101.jpg)
बांग्लादेश में ईद की नमाज भी आतंक के आगोश में, चार की मौत
बांग्लादेश के उत्तर में गुरुवार को ईद की नमाज के सबसे बड़े कार्यक्रम के नजदीक हुए बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। बारह अन्य घायल हो गए।