![मुंबई: दही हांडी समारोह के दौरान 2 'गोविंदाओं' की मौत, 117 लोग घायल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c22ed4584917a9e2b35d96828df6a1b4.jpg)
मुंबई: दही हांडी समारोह के दौरान 2 'गोविंदाओं' की मौत, 117 लोग घायल
जन्माष्टमी के अवसर पर मुंबई एवं आसपास के इलाकों में दही हांडी समारोह के दौरान मानव पिरामिड बनाने के दौरान हुई दुर्घटना में दो ‘गोविंदाओं’ की मौत हो गई जबकि 117 ‘गोविंदा’ घायल हो गए।