![डोनाल्ड ट्रंप टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुने गये](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7e1fab4e747899378b0a97fdd0ad4361.jpg)
डोनाल्ड ट्रंप टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुने गये
अमेरिका में हिलेरी क्लिंटन को मात देकर राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले डोनाल्ड ट्रंप को टाइम पत्रिका ने पर्सन ऑफ द ईयर-2016 चुना और उनको डिवाइडेट स्टेट्स ऑफ अमेरिका (विभाजित राज्य अमेरिका) का राष्ट्रपति करार दिया।