![आंध्र प्रदेश : बस के नहर में गिरने से 11 लोगों की मौत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fc6e28370ace655ef75223946a7ef23e.jpg)
आंध्र प्रदेश : बस के नहर में गिरने से 11 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में मंगलवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 64 पर एक डिवाइडर से हैदराबाद जा रही एक बस के टकरा कर एक नहर में गिर जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी और 30 लोग घायल हो गये।