![चार बच्चे 3 दिन से भूखे थे, नोट नहीं बदल पाने से क्षुब्ध महिला ने खुदकुशी की](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f5ef5a8bad13e4a301808cf13bb9f126.jpg)
चार बच्चे 3 दिन से भूखे थे, नोट नहीं बदल पाने से क्षुब्ध महिला ने खुदकुशी की
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुराने करेंसी नोट नहीं बदल पाने से क्षुब्ध होकर खुद को आग लगाने वाली एक महिला मजदूर की नयी दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गयी। वह दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करती थी।