चेन्नई सुपरकिंग्स ने राॅयल चैलेंजर्स को २४ रन से हराया
आईपीएल आठ के मैच में सोमवार को चेन्नई सुपरकिग्स ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलूर को २४ रन से हरा दिया। चेन्नई सुपरकिग्स ने राॅयल चैलेजर्स को १४९ रन का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में रॉयल चैलेजर्स दस विकेट खोकर १२४ रन ही बना गया। चैलेजर्स की ओर से विराट कोहली ने ४८ और दिनेश कार्तिक ने २३ रन की पारी खेली। जबकि डिविलयर्स ने २१ रन बनाए।