![दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की बड़ी लापरवाही, जीवित नवजात को बताया मृत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/541e0fd422017e4478b579af373b2990.jpg)
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की बड़ी लापरवाही, जीवित नवजात को बताया मृत
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के गायनी विभाग के डॉक्टरों की लापरवाही आए दिन बढ़ती ही जा रही है। अभी बच्चा बदले जाने के आरोप से छुटकारा भी नहीं मिला था कि रविवार को गायनी विभाग के डॉक्टरों ने लापरवाही की हद पार कर दी है।