![मोदी से प्रेरित हुआ व्यवसायी, बेटियों को दिया 200 करोड़ रुपए का बॉन्ड](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4aeab377dd6807b0d9d7fb5007e814ea.jpg)
मोदी से प्रेरित हुआ व्यवसायी, बेटियों को दिया 200 करोड़ रुपए का बॉन्ड
गुजरात के सूरत में एक व्यवसायी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान से प्रेरित होकर पाटीदार समुदाय की करीब दस हजार लड़कियों में 200 करोड़ रुपए का बॉन्ड बांटा है।