![महानतम खिलाडि़यों में मेरी गिनती होनी चाहिए: बोल्ट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8f556e3abba522da71a2caedcd5ff5be.jpg)
महानतम खिलाडि़यों में मेरी गिनती होनी चाहिए: बोल्ट
दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट ने कहा कि उनकी गिनती पेले, मोहम्मद अली और माइकल फेल्प्स जैसे खेल के महानायकों में होनी चाहिए। जमैका के खिलाड़ी ने 200 मीटर रेस जीतने के बाद कहा, मैं महानतम में से एक होने की कोशिश कर रहा हूं। अली और पेले की कतार में शामिल होना चाहता हूं।