![संगकारा की टीम में द्रविड़ एकमात्र भारतीय, तेंदुलकर को जगह नहीं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/04b4eeff384244fb3e39d33f4f5374a1.jpg)
संगकारा की टीम में द्रविड़ एकमात्र भारतीय, तेंदुलकर को जगह नहीं
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को कुमार संगकारा की सर्वकालिक एकादश सूची में जगह नहीं मिली है जबकि श्रीलंका के इस पूर्व क्रिकेट कप्तान ने अपनी टीम में राहुल द्रविड़ के रूप में एकमात्र भारतीय को चुना है।