![सुप्रीम कोर्ट ने राजमार्गों पर शराब की दुकानों पर लगाया प्रतिबंध](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8d6cb2d604bb07ea463205296f482d44.jpg)
सुप्रीम कोर्ट ने राजमार्गों पर शराब की दुकानों पर लगाया प्रतिबंध
उच्चतम न्यायालय ने देश भर में राष्ट्रीय और राज्यों के राजमार्गों पर शराब की सभी दुकानें बंद करने का आज आदेश दिया और साथ ही स्पष्ट किया कि शराब की मौजूदा दुकानों के लाइसेंस का 31 मार्च, 2017 के बाद नवीनीकरण नहीं किया जायेगा।