![मुहम्मद अली पार्किन्संस से नहीं जीत सके, 74 साल की उम्र में अमेरिका में निधन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/141fed03085b61c9b575b66ec235409c.jpg)
मुहम्मद अली पार्किन्संस से नहीं जीत सके, 74 साल की उम्र में अमेरिका में निधन
अपने जीवन में 61 फाइटिंग में से सिर्फ पांच में हारने वाले जाने माने मुक्केबाज 'द ग्रेट' मोहम्मद अली जिंदगी की जंग में पार्किन्संस से हार गए। 74 साल के अली सांस की तकलीफ की वजह से अस्पताल में भर्ती थे। उनका अमेरिका के लास एंजिल्स में निधन हो गया। अली को पार्किनसन की बीमारी की वजह से सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी।