![टैंकर घोटाले में एसीबी ने केजरीवाल के निजी सचिव से की पूछताछ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d06404ba5c9ed355a7f6aa2b63017bb2.jpg)
टैंकर घोटाले में एसीबी ने केजरीवाल के निजी सचिव से की पूछताछ
भ्रष्टचार के आरोपों में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एसीबी ने और मुश्किल में डाल दिया है। दिल्ली टैंकर घोटाले में एसीबी ने केजरीवाल के निजी सचिव और राजनीतिक सलाहकार बिभव कुमार से पूछताछ की।