!['कुछ अब भी संशय-नफरत करते हैं पर मुझे अपनी काबिलियत पर है भरोसा'](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/753148abd26783a31ca1a5b60dca2055.jpg)
'कुछ अब भी संशय-नफरत करते हैं पर मुझे अपनी काबिलियत पर है भरोसा'
शुरूआती दिनों से ही हमेशा सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनने का उद्देश्य रखने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह बेहतर ढंग से जानते हैं कि अपना सपना साकार करने के लिये उन्हें खेल के सभी तीनों प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।