![भारत-पाक रिश्ते खराब हुए तो पाक फिल्म जगत को होगा 70 फीसद नुकसान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ae1c55c551dbc8e45b6fbf0bd12dd0a3.jpg)
भारत-पाक रिश्ते खराब हुए तो पाक फिल्म जगत को होगा 70 फीसद नुकसान
पाकिस्तान के फिल्म उद्योग को चिंता है कि अगर भारत-पाकिस्तान संबंध और खराब होते हैं और देश में हिन्दी फिल्मों पर प्रतिबंध लगता है तो उसे 70 प्रतिशत तक नुकसान उठाना पड़ सकता है। फिल्म जगत के लोगों को डर है कि अगर स्थिति बेहतर नहीं होती है तो आखिरकार भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने की आवाज उठेगी।