![टिकटों की नीलामी का आरोप लगा स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा छोड़ा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d5386402dfc0393e0f3abc79cdb75e2d.jpg)
टिकटों की नीलामी का आरोप लगा स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा छोड़ा
बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मौर्य ने बसपा अध्यक्ष मायावती पर आरोप लगाया कि वे पैसा लेकर टिकट बेचती हैं और दलित आंदोलन की हत्या कर रही है।