![आईसीसी वार्षिक पुरस्कारों में अश्विन को दोहरी खुशी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2f6f0ec0f78fda8872a9599924444582.jpg)
आईसीसी वार्षिक पुरस्कारों में अश्विन को दोहरी खुशी
रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी वार्षिक पुरस्कारों में आज दोहरी खुशी मिली तथा जहां उन्होंने आईसीसी का वर्ष का क्रिकेटर बनने के लिये सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी हासिल की वहीं उन्हें आईसीसी का वर्ष का टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया।