![एक गुमनाम चिट्ठी ने कैसे गुरमीत राम रहीम को पहुंचाया सलाखों के पीछे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/08c14f695842e04b030fcffd57128c79.jpg)
एक गुमनाम चिट्ठी ने कैसे गुरमीत राम रहीम को पहुंचाया सलाखों के पीछे
राम रहीम 23 सितंबर, 1990 से डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बने। डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय हरियाणा के सिरसा में है। शाह सतनाम के एक सतसंग में उन्हें संत घोषित किया गया और डेरा का उत्तराधिकार सौंपा गया।