![ट्रंप का भावनात्मक विकास तीन साल के बच्चे के समान है: दीपक चोपड़ा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6b81b4c41f5ea4c3c333b11296a77977.jpg)
ट्रंप का भावनात्मक विकास तीन साल के बच्चे के समान है: दीपक चोपड़ा
जानेमाने भारतीय अमेरिकी लेखक और धार्मिक गुरू दीपक चोपड़ा ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के भावनात्मक विकास की तुलना तीन साल के बच्चे से करते हुए कहा है कि उनका आत्मसम्मान बेहद कम है।