![नहीं चाहिए रेयान का समर्थन : ट्रंप](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2f4bcb511d79dfba6e83c642eb5762a5.jpg)
नहीं चाहिए रेयान का समर्थन : ट्रंप
महिलाओं के बारे में भद्दी टिप्पणी से नाराज कई रिपब्लिकन सदस्यों के डोनाल्ड ट्रंप का साथ छोड़ने के बाद उपेक्षा के शिकार रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने कहा कि वह गैर समर्थन से उकता चुके हैं और उन्हें प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पॉल रेयान जैसे पार्टी नेताओं के समर्थन की जरूरत नहीं है।