![बंदूक मिलने के भूठे शोर के बाद मंच से ले जाए गए ट्रंप](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/336226ba5d438790832c6a21b8403a62.jpg)
बंदूक मिलने के भूठे शोर के बाद मंच से ले जाए गए ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की नेवाडा में चल रही रैली के दौरान भीड़ में से किसी व्यक्ति के बंदूक बंदूक कहकर चिल्लाने के बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंट ट्रंप को मंच से ले गए।