![कालाधन: ईडी ने कुर्क की 9 हजार करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/feec2d61bd5dbcd02077e593e876ca19.jpg)
कालाधन: ईडी ने कुर्क की 9 हजार करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी
ऐसा लगता है कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में घोटालों की जो खबरें सामने आई थीं उनका असर अब देखने को मिल रहा है और इस दौरान सीबीआई, आयकर आदि विभागों ने घोटालों के बारे में जो कदम उठाए हैं उसका असर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर भी पड़ा है।