![हिंंदू वाहिनी के लोगों पर बुजुर्ग की हत्या का आरोप, मुस्लिम परिवारों में भय](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a83e911006d05b60a081a150f8d31765.jpg)
हिंंदू वाहिनी के लोगों पर बुजुर्ग की हत्या का आरोप, मुस्लिम परिवारों में भय
बुलंदशहर जिले के सोही गांव के मुस्लिम हिंदू युवा वाहिनी के डर से अपना पुश्तैनी गांव छोड़ने के भय में जी रहे हैं। इस गांव में महज 4-5 मुस्लिम परिवार हैं, जिनमें से एक परिवार के सबसे बड़े 55 वर्षीय गुलाम अहमद की हत्या का आरोप हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों पर लगा हैं।