![सीसीआई ने हुंडई पर 420 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3c2164071767d7eca0c9b23c3f8db64f.jpg)
सीसीआई ने हुंडई पर 420 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया
सीसीआई ने आज कार कंपनियों को बड़ा झटका देते हुए अपने एक आदेश में हुंडई मोटर इंडिया पर भारी जुर्माना लगाया है। साथ ही कई कंपनियों को प्रतिस्पर्धा रोधी व्यवहारों से बाज आने और कलपुर्जों को खुले बाजार में बेचने की अनुमति देने का आदेश भी दिया ।