![बारिश के बाद धोनी खेलना चाहते थे पर ब्रैथवेट नहीं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f4cbde38b88e13eccd686300612f6c3c.jpg)
बारिश के बाद धोनी खेलना चाहते थे पर ब्रैथवेट नहीं
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट के बीच दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सेंटल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क के मैदान की स्थिति को देखने के बाद अलग-अलग राय थी जो आउटफील्ड गीली होने के कारण रद्द हो गया था।