![प्रचार के हल्ला-बोल में चुनावी गणित का उतार-चढ़ाव](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e68789f0383ff8af5f575b6e4af859eb.jpg)
प्रचार के हल्ला-बोल में चुनावी गणित का उतार-चढ़ाव
शुरुआती दौर में बिहार के शहरों में भाजपा प्रचार में आगे दिख रही है। अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए ऊंची जातियों को सक्रिय करने में सफल रही है, लेकिन आपसी फूट भी जबर्दस्त है। बिहारी मतदाता अपने पत्ते अभी खोलने को तैयार नहीं