![विजय माल्या को जेटली की चेतावनी, बकाया चुकाएं या गंभीर परिणाम भुगतें](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/645af80be77d398d894bed5b89f71c7a.jpg)
विजय माल्या को जेटली की चेतावनी, बकाया चुकाएं या गंभीर परिणाम भुगतें
विजय माल्या जैसे ऋण भुगतान में जान बूझकर चूक करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उन्हें बैंकों को सम्मान से बकाये का भुगतान करना चाहिए अन्यथा वे ऋणदाताओं और जांच एजेंसियों के दबाव का सामना करने के लिए तैयार रहें।